बेंगलुरु में लेडी व्लॉगर की खौफनाक हत्या, कत्ल कर दो दिन तक डेड बॉडी के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके के एक सर्विस अपार्टमेंट में एक लेडी व्लॉगर की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतककी पहचान माया गोगोई के रूप में हुई है, जो कि असम की रहने वाली थी. वो अपने कथित बॉयफ्रेंड आरव हरनी के साथ 23 नवंबर को सर्विस अपार्टमेंट में रहने के लिए आई थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लेडी व्लॉगर माया गोगोई के बॉयफ्रेंड ने 24 नवंबर को उसकी हत्या कर दी थी. संदेह है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से माया की छाती पर कई बार कर दिया. उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद वो दो दिन तक शव के पास बैठा रहा.

इसके बाद सुबह को कैब करके वो वहां से फरार हो गया. अपार्टमेंट स्टॉफ ने कमरे में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने ही बताया कि मृतिका अपने दोस्तके साथ ठहरने के लिए आई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार माया कोरमंगला में काम करती थी.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डी देवराज ने बताया, "हम क्राइम सीन की जांच कर रहे हैं. पुलिस और फोरेंसिक की टीमें वहां मौजूद हैं. पुलिस की एक टीम मृतिका की पहचान को स्थापित करने के लिए एचएसआर लेआउट गई हुई है, जहां वो काम करती थी. आरोपी केरल का रहने वाला है. उसके बारे में अधिक जानकारी ली जा रही है.''

Advertisement

बताते चलें कि सितंबर में बेंगलुरु में एक महिला की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां के व्यालीकवल इलाके में एक घर के कमरे में 165 लीटर मॉडल का सिंगल डोर फ्रिज में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश के 30 से 40 टुकड़ो में मिली थी. कई टुकड़े फर्श तक पर बिखरे पड़े थे.

वारदात के करीब 19 दिन बाद कमरे का दरवाज़ा 21 सितंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खुला था. उस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पांच महीने पहले ही महालक्ष्मी किरायेदार के तौर पर रहने आई थी. नेपाल की रहने वाली महालक्ष्मी वहां अकेली रहती थी. पड़ोसी भी उसे नहीं जानते थे.

वजह ये थी कि हर रोज़ वो सुबह 9.30 बजे घर से निकलती और रात 10.30 के बाद ही घर लौटती. उसकी मां और बहन बेंगलुरु में रहते हैं. दो सितंबर के बाद अचानक महालक्ष्मी का फोन बंद हो गया. उसकी मां और बहन लगातार फोन करते रहे, पर बात नहीं हो रही थी. इसी बीच पड़ोसियों को घर से बदबू आई.

20 सितंबर को मकान मालिक ने महालक्ष्मी की मां को फोन किया. उन्हें महालक्ष्मी के घर से आ रही बदबू के बारे में जानकारी दी. मकान मालिक की बात सुन कर वो घबरा गई. महालक्ष्मी के घर की एक चाबी मां के पास रहती थी. वो फौरन चाबी लेकर अपनी दूसरी बेटी के साथ महालक्ष्मी के साथ घर पहुंची.

Advertisement

मकान मालिक और पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का दरवाजा खोला गया. लेकिन दरवाज़ा खुलते ही अंदर से इतनी तेज़ बदबू आई कि सभी पीछे हट गए. कुछ देर बाद हिम्मत कर फिर से वो अंदर गए. फर्श पर हर तरफ खून के निशान थे. मांस के छोटे-छोटे लोथड़े यहां वहां पड़े थे. इस तरह इस वारदात का खुलासा हुआ था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

उदयपुर राजघराने में घमासान: 1984 का वो फैसला... राजतिलक के बाद भी नए महाराणा विश्वराज सिंह को क्यों नहीं मिली सिटी पैलेस में एंट्री?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को राजस्थान के उदयपुर के पूर्व राजघराने का विवाद अब सड़क पर आ गया है। महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनेक बड़े बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक हुआ। राजतिलक की रस्म के बाद वह धूणी माता के दर्शन के लिए सिटी पैलेस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now